फरीदाबाद : फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर में चार महीने पहले हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात आज भी लोगों के जेहन में गूंज रही है. 28 साल की तनु की हत्या का मामला अब भी अधूरा है, क्योंकि उसका पति और इस घटना का मुख्य आरोपी अरुण पुलिस की पकड़ से बाहर है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
तनु मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली थी. साल 2023 में उसकी शादी फरीदाबाद के रोशन नगर गली नंबर 1 में रहने वाले अरुण से हुई थी. अरुण का परिवार मूल रूप से मैनपुरी का रहने वाला है और लंबे समय से फरीदाबाद में बसा हुआ था. शादी के कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे तनु की जिंदगी में तूफान आने लगा. तनु के पिता हाकिम बताते हैं कि उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर शादी की थी, लेकिन फिर भी ससुराल वाले दहेज में और पैसे की मांग करते रहे. बात-बात पर झगड़े होने लगे. आखिरकार तनु परेशान होकर सितंबर 2023 में मायके चली गई और करीब एक साल तक वहीं रही.
हत्या से पहले रेप

















