हरियाणा में DGP का एक्शन, आधी रात को कलानौर बॉर्डर का किया औचक निरीक्षण

SHARE

हरियाणा के कार्यवाहक DGP ओपी सिंह देर रात हाईवे पर कैसी होती है पुलिस की ड्यूटी इसका जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण के लिए निकल पड़े। पंचकूला से अंबाला और फिर यमुनानगर में प्रवेश कर गए, लेकिन DGP ओपी सिंह को सड़क पर कोई भी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी करता हुआ नजर नहीं आया। जैसे ही डीजीपी यमुनानगर के कलानौर बॉर्डर पर पहुंचे तो वहां पर उन्हें पुलिस पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई जिस पर डीजीपी ने एक एक्स पर पोस्ट भी किया।

पोस्ट में डीजीपी ने कहा कि उन्हें रात के समय ड्यूटी के दौरान सिर्फ एक पीसीआर सड़क पर नजर आई, जबकि इस पूरे मामले में डीजीपी ने पुलिस कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि आप अपने आपको मेट्रो मत मानो मानना है तो रेल की पटरी की तरह मानो, क्योंकि येलो और ब्लू लाइन एक साथ आमने-सामने से नहीं आती और यह हालत मेट्रो के होते हैं क्योंकि अपराधी कहां से आ रहा है। इसकी जानकारी हर पुलिस कर्मचारियों को रखनी चाहिए और वह भी रेल की पटरी की तरह की दोनों गाड़ियां आमने-सामने आती है। ऐसे में पुलिस को इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इसी रेलवे लाइनों की तरह तैयार रहना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि अपराधी को पकड़ने के लिए केवल सीआई स्टाफ ही नहीं बल्कि हर पुलिस कर्मचारियों को हमेशा अलर्ट रहना चाहिए। अपराधी आए तो उसका हर तरह से मुकाबला करें।

कलानौर बॉर्डर में पुलिस कर्मी पूरी तरह अलर्ट

पुलिस महानिदेशक ने यमुनानगर के कलानौर बॉर्डर पर जब पुलिस कर्मचारियों को पूरी तरह से अलर्ट दिखा तो उन्हें शाबाशी दी और कहा कि हर पुलिस कर्मचारियों को रात के समय इसी प्रकार अलर्ट होकर ड्यूटी करनी चाहिए। गौरतलब है कि हाल ही में डीजीपी ने सभी को हिदायत दी थी कि रात 12 बजे तक उन्हें थानों में रहकर हर समस्या का समाधान करना पड़ेगा, लेकिन जब डीजीपी पर खुद दौरे पर उतरे तो वह पुलिस की कार्रवाई को देखकर हैरान हो गए और ऑफिस में जाकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि 50 किलोमीटर के दायरे में उन्हें सिर्फ एक पीसीआर ही दिखाई दी है।