गुड़गांव : आईएमटी मानेसर थाना एरिया में सिर में चोट मारकर युवक की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक का रक्तरंजित शव आउटर रोड पर फुटपाथ के पास बुधवार की सुबह मिला है। शव की हालत इतनी भयावह थी कि चेहरे पर भी गहरी चोटें थीं और मुंह कुचला हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है, फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
आईएमटी मानेसर थाना पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि सेक्टर-7 में प्लॉट नंबर-139 के सामने खून से लथपथ एक युवक पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का रक्तरंजित शव नाले के समीप पड़ा मिला। नाले के ऊपर भी खून बिखरा हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रात के समय युवक के सिर व चेहरे से किसी भारी वस्तु से वार करके उसकी हत्या की गई है। पास ही युवक की चमड़े की चप्पल भी रखी हुई थीं। संभावना है कि युवक यहां पर अपने किन्ही जानकारों के साथ बैठा हो और आपसी कहासुनी में झगड़ा होने पर उसकी हत्या की गई हो। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को अपने कब्जे में लिया और मोर्चरी में पहुंचाया।
पुलिस ने शव को आसपास कंपनियों में काम करने वालों को युवक का शव दिखाया, लेकिन किसी ने भी मृतक की पहचान नहीं की। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके से कई साक्ष्य एकत्र किए हैं, इनमें खून के धब्बे, संभावित हथियार के निशान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रात के समय यह क्षेत्र सुनसान रहता है। ऐसे में संभावना है कि रात एक बजे तीन बजे के दौरान यह हत्या की गई हो।
जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों की सूची मंगवाई गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही युवक की मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

















