गुड़गांव : थार सवार युवकों ने एक बार फिर गुड़गांव के नाम को बदनाम कर दिया है। चलती गाड़ी पर युवकों ने ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी कि जिसके कारण पूरे गुड़गांव की हर तरफ किरकिरी हो रही है। पास से गुजर रहे एक अन्य कार चालक ने थार सवार युवकों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
जानकारी के मुताबिक, घटनाक्रम देर रात को ओल्ड रेलवे रोड पर हुआ। यहां से गुजर रही एक थार में कुछ युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि यह युवक शराब के नशे में धुत थे और यह सड़क पर बेशर्मी की हदें पार कर रहे थे। चलती कार से एक युवक ने गाड़ी का गेट खोल दिया और पेशाब करने लगा। इस तरह की बेशर्मी से एक बार फिर गुड़गांव की किरकिरी हो गई। यहां से गुजर रहे लोगों ने जब थार सवार युवकों की यह बेशर्मी देखी तो इसे कैमरे में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब थार सवार युवकों ने इस तरह की हरकत की हो। थार से स्टंट करना अब युवाओं की आदत बन गई है। आए दिन द्वारका एक्सप्रेसवे सहित सोहना रोड पर स्टंट करने की वीडियो सामने आ रही हैं जिस पर गुड़गांव पुलिस भी कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन इस तरह की कार्रवाई असर इन युवाओं पर देखने को नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि थार सवार युवाओं द्वारा पुलिस को खुलेआम चुनौती दी जाती है।

















