यमुनानगर : यमुनानगर के कस्बा साढोरा में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में 35 साल के असगर की मौत हो गई। हादसा कोटला मार्ग पर खंड शिक्षा अधिकारी दफ्तर के नज़दीक हुआ। हादसा इतना जोरदार था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद युवक ट्रैक्टर और बाइक के बीच में ही फंस गया। आसपास के लोगों ने डायल 112 को हादसे की सूचना दी। डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे उन्होंने राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर को पीछे खींचकर बॉडी को बाहर निकाला।
डायल 112 की पुलिसकर्मी मनदीप ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कोटा मार्ग पर सड़क हादसा हुआ हम 2 से 3 मिनट के भीतरी घटनास्थल पर पहुंच गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी लेकिन वह ट्रैक्टर और बाइक के बीच में फंस गया था जिससे उसके शव को बाहर निकालने में काफी दिक्कत आई। राहगीर ने बताया कि हादसा कुछ वक्त पहले हुआ है लेकिन युवक की पहचान नहीं हुई है।

















