वाह क्या बात! पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, सिर मुंडवाकर सड़कों पर घुमाया — सबक सिखाने का अनोखा तरीका

SHARE

फ़रीदाबाद : दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा पुलिस ने होटल पर तोड़फोड़ कर गुंडागर्दी करने तीन बदमाशों को न केवल गिरफ्तार किया बल्कि उन्हें गंजा कर उसी होटल पर पैदल मार्च कराते हुए लेकर पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने मीडिया के बात करते हुए बताया की पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना स्थल पर मौका मुआयना कराने के लिए लेकर आई थी। वही पुलिस की यह शख्त चेतावनी है की फरीदाबाद में किसी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दरअसल में घटना बीते 20/21 अक्टूबर यानी दीपावली की रात की है जब यह बदमाश अपने कुछ साथियों के साथ लगभग 10:00 बजे होटल पर कुछ खाना पीने के लिए आए थे । पीड़ित दुकानदार नीरज ने बताया कि यह बदमाश कार में ही खान और पीने की सर्विस मांग रहे थे भीड़ ज्यादा होने के चलते उन्होंने कार में सर्विस देने से मना कर दिया जिसके चलते बदमाश तैश में आ गए और दुकान पर आकर वह झगड़ा कगे तब उन्होंने उनसे खाने के पैसे मांगे लेकिन बदमाशों ने उन्हें पैसे नहीं दिए और उनसे मारपीट शुरू कर दी।

जैसे तैसे उन्हें धक्का देकर दुकान से भगा दिया गया लेकिन फिर बदमाश प्लानिंग के तहत लगभग 3:00 बजे इकट्ठा होकर आए लगभग दर्जन भर आए बदमाशों ने आते ही उनकी दुकान पर हमला कर दिया उनके हाथ में जो लगा वह उसी से मारते हुए चले गए ।उनके हाथों में लाठी डंडे से इस घटना में दुकान के मालिक के साथ-साथ उन्हें भी चोटें लगी है इस घटना की जानकारी उन्होंने फोन कर पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस घटना के 1 घंटे बाद पहुंची थी वह चाहते हैं कि ऐसे बदमाशों के खिलाफ सख्त से कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उनकी दुकान पर उसी बदमाश ने दूसरी बार अपने कुछ अन्य साथियों के साथ हमला किया है। फिलहाल आज पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर उनके होटल पर लाई थी पुलिस की कार्रवाई से वह संतुष्ट है।

वहीं घायल होटल संचालक की मां ने भी पुलिस की इस कार्रवाई पर संतुष्टि जताते कहा कि बदमाशों ने उनके बेटे को केवल पैसे मांगने के चलते बुरी तरह मारा था जिसके चलते उनके बेटे को चोट आई थी यदि उनके पास रुपए नहीं तो वह बता देते तो बोल देते कल दे देंगे । वह चाहती है कि ऐसे बदमाशों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

 इस मामले में फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि घटना बीते 20/21 तारीख की रात की है जब NIT एक नंबर स्थित अपना भोजनालय पर खाने के पैसे मांगने को लेकर होटल संचालक के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की थी । इसके बाद होटल संचालक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने तीन बदमाशों को आज गिरफ्तार कर लिया ।