पलवल : जिले में मादक पदार्थ तस्करी पर पलवल पुलिस लगातार कड़ा प्रहार कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 50 लाख कीमत के 109.856 किलोग्राम गांजा सहित 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सुन्दर पुत्र देवीराम और उमेद पुत्र कलवा निवासीयान गांव अलावलपुर थाना चांदहट जिला पलवल जो अवैध गांजा (नशीला पदार्थ) बेचने का काम करते हैं जो ये दोनों आज भी अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो में काफी मात्रा में गांजा लेकर कोसी उत्तर प्रदेश की तरफ से पलवल आएंगे। अगर करमन बॉर्डर टोल टैक्स के नजदीक नाकाबंदी की जाएं तो गांजा सहित काबू आ सकते है।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तुरंत नाकाबंदी कर गाड़ी सहित दोनों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान गाड़ी स्कॉर्पियो में 5 प्लास्टिक कट्टों मिले, जिसमें कुल 109.856 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बरामद गांजा उड़ीसा से लाना बताया है, जिसे आस-पास के इलाके में सप्लाई करना था। आरोपियों को मादक पदार्थ तस्करी के मुख्य स्त्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया की जा रही है।
साथ में पुलिस अधीक्षक ने नशा तस्करों को कड़े शब्दों में कहा कि नशा तस्करों को केवल जेल की सलाखें ही नहीं भेजा जाएगा। साथ ही उनकी संपत्तियों को अटैच कर ध्वस्त भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा गतिविधियों की सूचना पोर्टल नं0 1933 पर करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

















