हरियाणा का हिसार हवाई अड्डा देश के हवाई नेटवर्क का विस्तार करने में लगा हुआ है। 26 अक्टूबर से 28 मार्च 2026 तक चलने वाले विंटर सीजन में हिसार से उड़ानों की संख्या में पिछले साल की तुलना में लगभग 6% की बढ़ोतरी होगी। हालांकि नया फ्लाइट शेड्यूल 26 नवंबर से लागू होगा।
हिसार को नया शेड्यूल देने से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
नए शेड्यूल में हिसार को शामिल करने से देश और दुनिया से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे यात्रियों को अधिक सीधी उड़ानें मिलने के साथ एयरलाइंस को भी नए रूट्स खोलने का मौका मिलेगा। इससे दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे शहरों को ग्लोबल एविएशन हब बनने में सहायता मिलेगी।
नवंबर से ज्यादा उड़ानें
26 नवंबर से शुरू होने वाले विंटर शेड्यूल के तहत हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से….
- हिसार-जयपुर, हिसार-अयोध्या और हिसार-दिल्ली फ्लाइट सप्ताह में दो बार उड़ेंगी।
- हिसार-चंडीगढ़ फ्लाइट सप्ताह में तीन बार संचालित होगी।
- पहले ये उड़ानें सप्ताह में केवल एक या दो दिन संचालित होती थीं।
नए रूटों की संभावना फिलहाल नहीं
नए शेड्यूल में जम्मू और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होने की संभावना अभी नहीं है।
व्यापारिक और आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि यह अपडेटेड शेड्यूल रीजनल कनेक्टिविटी के विस्तार और टियर-2 व टियर-3 शहरों को बेहतर हवाई सुविधा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हिसार, अमरावती, पूर्णिया और रूपसी के जुड़ने से इन इलाकों में व्यापारिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
देशभर में 26,495 साप्ताहिक उड़ानें
आंकड़ों के अनुसार, देशभर के 126 हवाई अड्डों से कुल 26,495 साप्ताहिक डिपार्चर को मंजूरी दी गई है, जबकि ग्रीष्मकालीन शेड्यूल 2025 के तहत 129 हवाई अड्डों से 25,610 उड़ानें संचालित थीं। इस विंटर सीजन में हिसार और अमरावती जैसे नए एयरपोर्ट जुड़े हैं, जबकि अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, भावनगर, लुधियाना, पाकयोंग और श्रावस्ती में फ्लाइट संचालन फिलहाल स्थगित रहेगा।

















