हरियाणा की आन-बान-शान सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. न जानें क्यों सपना की पोस्ट्स आजकल काफी क्रिप्टिक नजर आ रही हैं। खुद का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने फिर एक अजीबो-गरीब कैप्शन लिखा, जिसे पढ़ने के बाद फैन्स उनके लिए चिंतित हो गए हैं। हरियाणावी डांसल सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा है कि फंस गई हूं जिंदगी के कुरूक्षेत्र में , बचाने कोई आने वाल नहीं और मैदान में छोडूंगी नहीं।
सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने अलग अंदाज से शुरुआत की और अपनी इसी खासियत को आज इस मुकाम पर लेकर गईं कि यही उनकी पहचान बन गई. सपना आज म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। आज वो केवल वीडियो तक ही सीमित नहीं बल्कि फिल्मों और कान रेड कार्पेट जैसे विदेश मंच तक पहुंच चुकी हैं। सपना ने साबित किया कि मेहनत, लगन और अपने काम की तरफ ईमानदारी आपको जरूर आगे लेकर जाती है. सपना आज भले ही स्क्रीन पर धमाल मचा रही हों लेकिन उनकी पहली पसंद आज भी स्टेज और लाइव परफॉर्मेंस है।
बात करें सपना चौधरी के करियर की बात करें, तो उन्होंने बहुत कम उम्र में स्टेज परफॉर्मेंस शुरू की थी। हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ काम करना शुरू किया और फिर रागनी पार्टियों में हिस्सा लेने लगीं। उनका पहला बड़ा ब्रेक ‘सॉलिड बॉडी रै’ गाने से मिला, जिसके बाद वो घर-घर में पहचानी जाने लगीं. इसके बाद सपना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उन्होंने बिग बॉस सीजन 11 में हिस्सा लिया, जिससे उन्हें देशभर में पहचान मिली। फिर बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्होंने आइटम सॉन्ग किए और अपनी अलग छाप छोड़ी। ‘नानू की जानू’, ‘वीरे की वेडिंग’, और ‘भांगओवर’ जैसी फिल्मों में उनके डांस नंबर काफी चर्चा में रहे।

















