रोहतक : हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष रोहतक में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने स्कूल व हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया और स्कूल के स्टाफ व बच्चों के साथ बातचीत की। खरावड़ गांव के स्कूल में उन्होंने स्कूल के विकास के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है। साथ में वह स्कूल की व्यवस्थाएं देखकर काफी खुश नजर आए।
राज्यपाल असीम कुमार घोष ने कहा कि वह जिस भी जिले में जाते हैं उनकी प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य बेहतर करने के लिए होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेल के मामले में देश में सर्वोच्च है और इसलिए हर स्कूल में एक बढ़िया खेल का ग्राउंड होना चाहिए, जहां बच्चे खेल के प्रति जागरूक बने।
साथ ही राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति बनने से शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार आएगा। हालांकि जब भी कोई नीति शुरुआत में लागू की जाती है तो कुछ समस्याएं जरूर आती है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा का राज्यपाल प्रदेश की जनता की सेवा करने के लिए बनाया गया है।

















