बहादुरगढ़ : अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में बहादुरगढ़ एस.टी.एफ. यूनिट ने गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के एक और सदस्य को धर दबोचा। पकड़ा गया शख्स झज्जर की रहनिया कालोनी का आशीष उर्फ गोलू है। वह फिलहाल रेवाड़ी के विकास नगर में किराए के मकान में छिपा हुआ था जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में झज्जर स्थित उसके घर पर छापामारी कर एस.टी.एफ. ने 2 विदेशी पिस्तौल और 30 राऊंड बरामद किए।
पूछताछ में पता चला है कि आशीष ने ही रोहित गोदारा गैंग के सदस्य हैप्पी के पास पैसे पहुंचाए थे। हैप्पी को एक दिन पहले ही बहादुरगढ़ कराची क्षेत्र पर केंद्रित होगा। थलसेना-नौसेना और वायु सेना के संयुक्त अभ्यास के लिए भारत ने 30 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक नोटिस-टू-एयरमेन जारी किया है।
एस.टी.एफ. ने 2 अन्य आरोपियों के साथ पकड़ा था। हैप्पी सोनीपत के पिपली खेड़ा का रहने वाला है। उसके साथ सोनीपत के ही मयूर विहार के हिमांशु और मुरथल रोड के विकास नगर के सुनील को पकड़ा था। ये तीनों रिमांड पर हैं। इस बीच पूछताछ के बाद पुलिस ने आशीष को भी धर दबोचा। पता चला है कि आशीष 6 महीने से रोहित गोदारा गैंग के लिए काम कर रहा था।
शूटरों तक पैसे और हथियार पहुंचाने का काम करता था। उसके जरिए आए पैसे हैप्पी ने अभिनेत्री के घर फायरिंग करने वाले सोनीपत के अरुण व रोहतक के रविंद्र तक पहुंचाए थे। बाद में यू.पी. पुलिस ने अरुण व रविंद्र को गाजियाबाद में हुए एनकाऊंटर में मार गिराया था।

















