झज्जर : जिले के गांव कलोई में खून के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने जमीनी विवाद के चलते अपने पिता और छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
पुलिस ने आरोपी अशोक को किया गिरफ्तार
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने रविवार को झज्जर सदर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दुलीना चौकी के गांव कलोई में खजान और उसके पुत्र संजय की हत्या कर उनके शवों को नष्ट कर दिया गया है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के दिशा-निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया।
ढाई महीने से थे लापता, गहराया संदेह
पुलिस जांच में पता चला कि खजान और उसका छोटा बेटा संजय पिछले ढाई महीने से लापता थे। जब डाक विभाग का कर्मचारी वृद्धावस्था पेंशन देने उनके घर पहुंचा, तो परिवारवालों ने बताया कि दोनों की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। मगर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में उनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ। इसी संदेह के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जमीन विवाद से परिवार में विभाजन
जांच में खुलासा हुआ कि खजान और संजय का नौरंगपुर के पास कलोई स्थित जमीन को लेकर बड़े बेटों अनिल और अशोक से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते अशोक ने पिता और छोटे भाई की हत्या कर दी। वारदात छिपाने के लिए उसने दोनों के शव खेत में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की और चिता की राख खेतों में बिखेर दी। हालांकि, पुलिस ने गहन छानबीन के बाद मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस की अपील
डीसीपी अमित दहिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या हत्या जैसी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान पुलिस द्वारा पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

















