नाईवाली चौक पर गिरी 11 हजार वोल्ट की तार, ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

SHARE

रेवाड़ी : शहर के व्यस्त नाईवाली चौक पर उस समय अफरातफरी मच गई जब शॉर्ट सर्किट के कारण 11 हजार वोल्ट की हाईवोल्टेज लाइन अचानक टूटकर सड़क पर गिर गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने तत्काल सूझबूझ और फुर्ती दिखाते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

लाइन गिरते ही ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत वाहनों की आवाजाही रोक दी और वैकल्पिक रूट डायवर्ट कर दिया। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची और बिजली आपूर्ति बंद करके मरम्मत कार्य शुरू किया।

नाईवाली चौक शहर का सबसे व्यस्त क्षेत्र है, जहां से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नारनौल रोड और मुख्य बाजार की ओर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता की सराहना की। फिलहाल इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित है और बिजली विभाग की टीमें मरम्मत कार्य में लगी हुई हैं।