नूंह : नूंह पुलिस की तावडू सीआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को 1300 नशीली बोतलों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पुन्हाना सदर थाना में गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी आयुष यादव ने बताया कि मंगलवार को तावडू सीआईए टीम गश्त दौरान पुलिस कॉम्पलैक्स टूण्डलाका के पास मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि साहुन खान पुत्र अब्दुल रहीम निवासी लुहिंगा कलां पुन्हाना घर में नशीली प्रतिबंधित दवाइयां बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। साथ ही पुन्हाना बीडीपीओ को मौके पर बुलाकर आरोपी के मकान की तलाशी ली गई तो कमरे से 6 सफेद रंग के प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए।
एएसपी आयुष यादव ने बताया कि जब बरामद कट्टों को खोला गया तो उनके अंदर वनरेक्स कोडीन सीरप की कुल 1300 बोतलें बरामद हुईं। यह दवा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आती है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

















