एक्सिस बैंक की फर्जी ऐप बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने लाखों की नकदी के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा

SHARE

रोहतक  : रोहतक की साइबर थाना पुलिस ने एक्सिस बैंक की फर्जी मोबाइल एप बनाकर लोगों से ठगी करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 सिम कार्ड, 13 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और 5 लाख रूपये नकद बरामद किए हैं। 4 में से 2 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि 2 से पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार 22 अगस्त 2025 को रोहतक निवासी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि किसी ने उसके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 4.28 लाख रूपये की ठगी की है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने दिल्ली में कॉल सेंटर बनाकर लोगों को झांसे में लिया।

फर्जी एप इंस्टॉल करवाकर ठगते थे आरोपी

जांच में सामने आया कि आरोपी खुद को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड पॉइंट कैश करने के नाम पर फर्जी एप इंस्टॉल करवाते थे। जैसे ही पीड़ित एप में भेजा गया वेरिफिकेशन कोड दर्ज करता, आरोपी उसका फोन हैक कर लेते और कार्ड से शॉपिंग कर ठगी कर लेते थे।

साइबर थाना प्रभारी की सलाह

साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के अनुसार, सभी आरोपी एनसीआर एरिया के रहने वाले हैं। बरामद लैपटॉप और सिम कार्ड की तकनीकी जांच के बाद अन्य मामलों में भी खुलासे की उम्मीद है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी अज्ञात लिंक या एप पर बैंकिंग जानकारी न डालें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें, ताकि समय रहते खाते को फ्रीज़ कर ठगी से बचा जा सके।