दिल्ली में 6 दिन छाएगा कोहरा, बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में बारिश के आसार

SHARE

दिल्ली-एनसीआर के लोग ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं. दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है और कई इलाकों में AQI खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है, जहां की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है.आज दिल्ली का ओवरऑल AQI 278 है, जो बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं आनंद विहार का AQI 293 और अक्षरधाम का 186 दर्ज किया गया. एनसीआर के नोएडा में 372, गाजियाबाद में 364, गुरुग्राम में 248, ग्रेटर नोएडा में 330 और फरीदाबाद में 166 दर्ज किया गया.

अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में अगले 6 दिन कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 31 अक्टूबर को तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश पड़ने की संभावना है. 31 अक्टूबर से 3 नवंबर को आंध्र प्रदेश और यनम में बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान तेज रफ्तार से हवाए चलने की संभावना है. 31 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश होने की संभावना है.

बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में बारिश

31 अक्टूबर से 1 नवंबर के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. 31 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज के साथ बिजली कड़कने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. अगले 2-3 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. अगले 4 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में भी हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है.

वहीं 1 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड में बारिश होने की संभावना है. 31 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 3 से 5 नवंबर के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है. 3अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 31 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है.

उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा चक्रवाती तूफान मोंथा

पूर्वोत्तर विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़पूर्वी मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया हैजो मध्य छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित हैअगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है. अगले 36 घंटों के दौरान इसके पूर्व-मध्य अरब सागर में लगभग उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.