भिवानी : भिवानी के लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के बेटे योगेश फरटिया की शादी इन दिनों पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बनी हुई है। 30 अक्टूबर को लोहारू में आयोजित प्रीतिभोज समारोह में हलके के 150 गांवों को आमंत्रित किया गया था। करीब 5 एकड़ में बने विशाल पंडाल में 80 से 90 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में प्रदेश के कई दिग्गज नेता पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक बीबी बत्तरा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह के बेटे मोहित चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने भी शिरकत की। सभी अतिथियों का स्वागत स्वयं विधायक राजबीर फरटिया ने बुके देकर किया। शाम को हुए टीका समारोह में विधायक परिवार ने सिर्फ 1 रुपया और नारियल ही स्वीकार किया। बताया गया है कि शादी की शेष रस्में 1 नवंबर को गुरुग्राम में होंगी।
विधायक के बेटे योगेश फरटिया अपनी खुद की कंस्ट्रक्शन कंपनी संभालते हैं। उनका विवाह जींद के डेयरी कारोबारी बलजीत सिंह रेदू की बेटी तमन्ना से तय हुआ है, जिन्होंने इंग्लैंड से इकॉनॉमिक्स की पढ़ाई की है और वर्तमान में पिता के व्यवसाय में सहयोग कर रही हैं।

















