अंबाला : रेलवे प्रशासन द्वारा सहायक टिकट बुकिंग एजेंट की स्क्रीम चलाई जा रही है जिसके तहत कोई भी स्थानीय युवा इस स्कीम के तहत कार्य कर सकता है।
अंबाला रेलवे मंडल सीनियर डीसीएम ने कहा कि हमारे जो छोटे स्टेशन होते है या तो टिकट वहां स्टेशन मास्टर काटता है या फिर क्लर्क काटता है। उन्होंने कहा कि उस पॉलिसी के तहत ही रेलवे द्वारा टेंडर निकाला जाता है जिसमें वहां के स्थानीय युवा जो दसवीं तक पढ़ा लिखा होता है उसको अपॉइंट किया जाता है जो टिकट काटते है और ये तीन साल के लिए अप्वाइंट किया जाता है। रेलवे द्वारा उन एजेंट को पर टिकट के हिसाब से कमीशन दिया जाता है इससे युवाओं को रोजगार भी मिल जाता है और हमारा रेलवे का स्टाफ भी फ्री हो जाता है और वो दूसरे काम कर पाता है। उन्होंने बताया कि पहले ये कुछ स्टेशन पर चल रहा था लेकिन हमारे रेल मंडल प्रबंधक ने हमें दिशा निर्देश दिए जिसके चलते अब इस 22 और स्टेशन पर भी इसे लागू किया है।

















