नारनौल में घोड़ी पर बैठकर निकाला गया बेटी का बनवारा, मां और बहनों ने निभाई परंपरा, पिता का हो चुका है निधन

SHARE

नारनौल : नारनौल में कुछ अलग ही देखने को मिला। जहां लड़की की शादी से पहले मां व बहनों ने बनवारा निकाला। बताया जा रहा है कि संगीता नामक युवती का घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ बनवारा निकाला गया।

बता दें कि संगीता के पिता की सड़के हादसे में मौत हो चुकी है। लड़की की मां सरोज देवी, बहन रुक्मणि, और भाई योगेंद्र ने मिलकर इस आयोजन को विशेष बनाया। गांव में जब बेटी को घोड़ी पर बैठाकर डीजे की धुनों के साथ बनवारा निकाला गया तो लोगों की भीड़ देखने को मिली। गांव में यह पहली बार हुआ जब किसी लड़की का बनवारा घोड़ी पर निकाला गया।

संगीता ने की हुई है जेबीटी

संगीता बीए और जेबीटी (JBT) शिक्षित हैं। उसकी शादी के लिए राजस्थान के झुंझुनूं जिला के सांतोर गांव से वर पक्ष बारात लेकर आएगा। बताया गया कि दूल्हा जयपुर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत है।