लाइब्रेरी में तोड़फोड़ कर संचालक से मांगी फिरौती, पुलिस ने अपराधियों को चंद घंटों में दबोचा

SHARE

अंबाला: अंबाला छावनी सदर पुलिस ने तीन ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक लाइब्रेरी में तोड़फोड़ कर लाइब्रेरी संचालक को डराया धमकाया और हर महीने 15000 रुपए फिरौती की मांग की गई।अगर फिरौती नहीं दी तो अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई। पीड़ित लाइब्रेरी संचालक ने घटना के बाद पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर चंद घंटों में तीन आरोपियों को काबू किया।

मामले में जानकारी देते हुए थाना छावनी सदर एसएचओ सुरेन्द्र सिद्धू ने बताया कि अमित नामक युवक ने शिकायत दी थी कि 31 तारीख की देर रात को तीन लोग आए और उसके लाइब्रेरी में तोड़फोड़ की और 15000 रुपए महीने की फिरौती मांगी गई, जब अमित ने यह कहा कि लाइब्रेरी अभी बन रही है। तब बदमाशों ने उसे कहा कि अभी बन रही है तो 15000 मांग रहे हैं काम चलेगा तो फिरौती की रकम बढ़ाई जाएगी। इस शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई थी और कल शाम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है

एक आरोपी पर पहले ही दर्ज हैं 7 मामले 

गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी पर पहले ही फिरौती और घर में घुसकर मारपीट व लड़ाई झगड़े के सात मुकदमे दर्ज हैं तो दूसरे आरोपी पर दो मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल इनको कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा और किसी भी हाल में इनको बक्शा नहीं जाएगा। वहीं SHO ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी को कोई डराता धमकता है या फिरौती की मांग करता है तो वह लोग बेझिझक एसपी अंबाला या फिर थाने के सरकारी नंबरों पर व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।