लक्ष्मण विहार में गैस सिलेंडर विस्फोट, एक व्यक्ति घायल और दो वाहन जलकर खाक

SHARE

गुड़गांव : अवैध रूप से सिलेंडर भरने के दौरान लक्ष्मण विहार फेज-2 में गैस सिलेंडर फट गए। इस घटना में एक व्यक्ति झुलस गया जबकि दुकान के बाहर खड़े दो वाहन भी जल गए। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा जिन्होंने आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, घटना के बाद से ही दुकानदार फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मण विहार फेज-2 में शनि मंदिर के पास ठाकुर गैस एजेंसी के नाम से गैस चूल्हा ठीक करने और छोटे गैस सिलेंडर भरने की दुकान है। यहां अवैध रूप से गैस का कारोबार किया जाता है। कल शाम करीब सवा सात बजे यहां अवैध रूप से गैस सिलेंडर भरे जा रहे थे। इसी दौरान गैस लीक हो गई और जोरदार धमाके के साथ दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि सिलेंडर में गैस भरवाने आया रविंद्र झुलस गया जबकि दुकानदार मौके से भाग गया। आग लगते ही यहां रखे छोटे सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे। इस घटना के कारण दीवारों में दरार आ गई।उधर, दुकान के बाहर खड़ी एक स्कूटी व एक बाइक भी इस घटना की चपेट में आ गई। वहीं, इसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग व पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

अधिकारियों की मानें तो आग के कारण एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। यहां कई घरेलू गैस के 14 किलो के सिलेंडर भी थे, जिन्हें बचा लिया गया है। अगर यह फटते तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जांच की जा रही है।