बाबा श्याम के भंडारे से लौट रहे सोनीपत के तीन हलवाइयों की सड़क हादसे में मौत

SHARE

सोनीपत  : बोहर-भालौठ गांव के बीच हुए सड़क हादसे में सोनीपत के 3 हलवाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में ईश्वर सिंह (60) और धर्मेंद्र (45) की मौके पर ही मौत हो गई व राहुल (28) को गंभीर हालत में पी. जी. आई. रोहतक में भर्ती करवाया गया जहां रविवार को उसने भी दम तोड़ दिया।

आई.एम.टी. थाना रोहतक पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक तीनों सोनीपत शहर के वार्ड नंबर एक के रहने वाले थे। तीनों बाबा श्याम के भंडारे में मिठाई बनाने का ठेका लेकर रोहतक के खरावड़ गांव गए थे। काम खत्म करने के बाद वे बाइक से सोनीपत लौट रहे थे। जैसे ही वे बोहर और भालौठ गांव के बीच पहुंचे पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में ईश्वर और धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राहुल को गंभीर हालत में पी.जी.आई. रोहतक में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार कार चालक नशे में धुत्त था। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो अंदर शराब की बोतलें मिलीं। वहीं, आई.एम.टी. थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ परिजनों के बयानों के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।