पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से जुड़े नपुंसकता मामले में CBI की विशेष अदालत ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार की सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। अदालत ने आदेश दिया है कि पुलिस अधीक्षक और ADGP हिसार रेंज शिकायतकर्ता के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
रविवार को अदालत के क्लर्क को डाक के माध्यम से एक सीलबंद लिफाफा प्राप्त हुआ, जिसमें शिकायतकर्ता की ओर से सुरक्षा बहाली की मांग की गई थी। मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मई में हटा दी थी सुरक्षा
शिकायतकर्ता के वकील ने अदालत को बताया था कि उनके मुवक्किल और उनके परिवार को पिछले 10 से 12 वर्षों से सुरक्षा प्रदान की जा रही थी, लेकिन 24 मई को बिना किसी औपचारिक कारण के सुरक्षा हटा ली गई। इस मामले में आरोप है कि गुरमीत राम रहीम के इशारे पर कुछ डॉक्टरों की मिलीभगत से करीब 400 साधुओं को जबरन नपुंसक बनाया गया था। इस संबंध में CBI ने 2012 में जांच शुरू की थी।

















