गुड़गांव : सेक्टर-67 स्थित अंसल एसेंसिया सोसाइटी में स्थानीय लोगों और रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के बीच चले आ रहे विवाद पर विराम लगा है। लोगों ने यहां तख्ता पलट करते हुए नई आरडब्ल्यूए का गठन कर लिया है। इस आरडब्ल्यूए में सोसाइटी निवासियों ने युवाओं को चुना है। इन नई कार्यकारिणी पर सोसाइटी निवासियों ने अपना विश्वास जताते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी सोसाइटी के अधूरे पड़े कार्यो को पूरा कराने में अपना योगदान देगी।
नई आरडब्ल्यूए में अध्यक्ष के पद पर एडवोकेट जितिन राव को चुना गया है। वहीं, उपाध्यक्ष के पद पर नितिन कुमार, महासचिव के पद पर अर्पिता गौड़, कोषाध्यक्ष गीता चौधरी, संयुक्त सचिव अविनाश गोयल को चुना गया है। वहीं, एग्जीक्यूटिव सदस्य के तौर पर देवेंद्र सिंह नेहरा, ब्रिजपाल सिंह मलिक व किरण अरोड़ा को चुना गया है। नई कार्यकारिणी की मानें तो वह सोसाइटी निवासियों के हित में कार्य करेंगे और बिल्डर द्वारा अधूरे छोड़े गए कार्यों को पूरा कराने में अपना योगदान देंगे।
आपको बता दें कि यह कार्यकारिणी दो साल के लिए गठित हुई है। इससे पहले गठित हुई आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी पर कई गंभीर आरोप लगे थे। जिसमें दूसरे बिल्डर को सीवर व बिजली के लिए रास्ता देने के नाम पर अवैध रूप से एक एग्रीमेंट करने का मुख्य था। तत्कालीन आरडब्ल्यूए की तरफ से जब सोसाइटी में दूसरे बिल्डर का कार्य शुरू कराया गया तो सोसाइटी निवासियों ने इसका विरोध किया और आरडब्ल्यूए के तत्कालीन अध्यक्ष को तुरंत ही अवैध एग्रीमेंट को रद्द करके अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की थी। यह मामला सीनियर टाउन प्लानर के पास भी पहुंचा था जिन्होंने भी एग्रीमेंट को अवैध बताते हुए कार्य को तुरंत प्रभाव से रुकवा दिया था। इसके बाद से ही लोगों ने अपनी आरडब्ल्यूए को बदलने का संकल्प किया और इस बार तख्तापलट करते हुए नई कार्यकारिणी को चुना है।

















