रोहतक। आत्माहत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार के गनमैन रहे सुशील कुमार को अंबाला सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। सोमवार को उसकी पत्नी सोनी देवी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, रोहतक के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एसआईटी और जेल महानिदेशक आलोक राय को पत्र लिखकर रोहतक जेल में सुशील कुमार की जान को खतरा होने की आशंका जताई थी। साथ ही उसे प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप भी लगाए थे।
आरोप: पति को यातनाएं दी जा रहीं, धमकियां मिल रहीं
सोनी देवी ने पत्र में आरोप लगाया है कि रोहतक जेल में उनके पति सुशील को लगातार यातनाएं दी जा रही हैं और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लिखा कि उनके पत्ति कोई आम कैदी नहीं, बल्कि वरिष्ठ आईपीएस प्रण कुमार की मौत की जांच में सबसे अहम गवाह हैं। सोनी ने दावा किया कि सुशील के पास अहम जानकारियां हैं जो केस की सच्चाई उजागर कर सकती हैं। इसी वजह से रोहतक जेल में उन्हें मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है। सोनी ने सुशील को अंबाला, चंडीगढ़ या अन्य किसी सुरक्षित जेल में भेजने की अपील की थी।
सुरक्षा कर्मियों से भरी गाड़ियों के साथ एक बड़ी बैन में सुशील को अंबाला जेल लाया गया। जेल परिसर से 15 मीटर पहले से ही निजी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई थी। उसके बैरक में दो सुरक्षा कर्मियों की बारी-बारी से निगरानी की डयूटी लगा दी गई है। गनमैन की जेल के भीतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के अन्य अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी।
पत्र में सोनी देवी ने दो बंदियों संदीप व विकास का जिक्र किया है जिनसे सुशील को खतरा बताया। पत्र के अनुसार शनिवार सुबह ही सुशील ने फोन करके परिवार को सूचना दी थी। इसका संज्ञान लेते हुए मंगलवार को जेल महानिदेशक ने सुशील कुमार को अंबाला सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने और आरोपों की जांच करके विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के रोहतक के जेल अधीक्षक को आदेश दिए। शाम छह बजे सुशील को शिफ्ट भी कर दिया गया। महानिदेशक ने अंबाला जेल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सुशील कुमार को विशेष बैरक में रखा जाए। सख्ती से जांच पड़ताल करने के बाद ही किसी को उससे मिलने की अनुमति दी जाए। सुशील की गतिविधियों पर भी जेल प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
सुशील 26 दिन तक रोहतक जेल में बंद रहा है। छह अक्तूबर की रात उसे रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर शराब कारोबारी प्रवीण बंसल से ढाई लाख रुपये प्रति माह रिश्वत मांगने का आरोप है। सुशील को गिरफ्तारी के अगले दिन वाई पूरण कुमार ने आत्महत्या कर ली थी।

















