हिसार में स्क्रैप व्यापारी से लूट की निकली झूठी खबर, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

SHARE

हिसार  : हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्क्रैप व्यापारी से लूट की सूचना को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया। जांच में सामने आया कि यह सूचना झूठी थी और किसी प्रकार की कोई वारदात नहीं हुई।

टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर ने बताया कि पुलिस को मौखिक सूचना मिली थी कि गांव नंगथला के पास एक स्क्रैप व्यापारी से लूट की घटना हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि बरवाला निवासी दीपक पुत्र सूरजभान, जो स्क्रैप का व्यापारी है, सिरसा से स्क्रैप बिक्री के लगभग 31 लाख रुपए लेकर हिसार लौट रहा था। रास्ते में नंगथला के पास उसका मोबाइल फोन बंद हो गया, जिससे परिजनों से संपर्क नहीं हो सका और लूट की आशंका जताई गई।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए व्यापारी दीपक को सकुशल बरामद किया। उसकी जान-माल पूरी तरह सुरक्षित पाई गई और किसी भी प्रकार की लूट या वारदात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हिसार पुलिस हर आपात सूचना पर तत्काल कार्रवाई करती है। इस मामले में भी पुलिस ने त्वरित प्रतिक्रिया देकर व्यापारी को सुरक्षित खोज निकाला। अफवाह या अपुष्ट जानकारी फैलाने से बचें और किसी भी घटना की पुष्टि पुलिस के माध्यम से ही करें।