LIVE: राहुल गांधी का बड़ा दावा — हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी का आरोप, सीएम सैनी पर साधा निशाना

SHARE

हरियाणा : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज नई दिल्ली के AICC मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। राहुल ने गुरु नानक जी का नाम लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हम इस बार हरियाणा की बात करने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने आज चुनावी नतीजों पर ‘हाईड्रोजन बम’ फोड़ा। उन्होंने प्रदेश में 25 लाख वोट चोरी का आरोप लगाया।

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु- 

हरियाणा के चुनावी नतीजों पर राहुल गांधी का खुलासा

  • हमें कई राज्यों से वोट चोरी की शिकायत मिलीं
  • हरियाणा एग्जिट पोल में कांग्रेस जीत रही थी
  • पोस्टल बैलेट में भी कांग्रेस आगे थी
  • हरियाणा में वोट की चोरी पकड़ी गई
  • हरियाणा सीएम ने कहा कि व्यवस्था हमारे पास है
  • हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी हुई
  • एक ही नाम की युवती ने 22 वोटर डाला
  • वोट चोरी का ये ऑपरेशन सेंट्रलाइज था
  • यह एक ब्राज़ीलियाई लड़की है जिसने 10 मतदान केन्द्रों पर मतदान किया
  • हरियाणा में ऐसे ही 25 लाख वोटों की चोरी हुई
  • ये बूथ लेवल पर नहीं हो रहा है
  • हरियाणा की मतदाता सूची में ये युवती कैसे आई ?
  • हरियाणा के वोटर्स में ब्राजील की मॉडल
  •  5,21,619 डुप्लीकेट वोटर थे
  • 5 अलग-अलग कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी
  • हरियाणा में 8 में से एक वोटर नकली
  • वोटर लिस्ट में एक महिला ने 9 जगह मतदान किया
  • हरियाणा में एक फोटो पर 100 वोटर
  • नकली फोटो वाले एक लाख 24 हजार वोटर
  • दो बूथ पर एक फोटो का 223 बार इस्तेमाल
  • राहुल का आरोप-हरियाणा में जनादेश की चोरी
  • इलेक्शन कमीशन ने सीसीटीवी डिलीट किया
  • 22779 वोट कांग्रेस हरियाणा में हारी
  • 3.5 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए