देश की पहली डिजिटल जनगणना की शुरुआत हरियाणा के इस जिले से, घर-घर जाकर जुटाई जाएगी जानकारी

SHARE

फरीदाबाद : देश में पहली बार होने जा रही पूर्ण रूप से डिजिटल जनगणना 2027 फरीदाबाद से शुरू होगी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जनगणना कार्य निदेशालय ने शहर के पुराने वार्ड-24 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है। जहां 10 से 30 नवंबर तक प्री-टेस्ट किया जाएगा।
जनगणना को लेकर 57 शिक्षकों को प्रगणक के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्री-टेस्ट की निगरानी के लिए नगर निगम । के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. विजयपाल यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनगणना टीम में 10 पर्यवेक्षक और 57 शिक्षक शामिल किए गए हैं।

बुधवार को आईटीआई में आयोजित प्रशिक्षण सत्र के दौरान जनगणना निदेशालय के संयुक्त निदेशक लक्ष्मण सिंह रावत ने प्रगणकों को प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया पुराने वार्ड 24 के लगभग 42 ब्लॉकों में डिजिटल सर्वे होगा। इस प्री-टेस्ट में घरों की सूची, जनसंख्या विवरण, सामाजिक-आर्थिक स्थिति, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य आंकड़ों का संग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल जनगणना देश के डाटा प्रबंधन में ऐतिहासिक बदलाव लाएगी। फरीदाबाद में होने वाला यह प्री-टेस्ट आगे की प्रक्रिया का आधार बनेगा।