भिवानी: हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष भिवानी के वस्त्र एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी डिग्रियां दी. साथ उन पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में देशभर में नवाचार और प्रगति का नेतृत्व किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2025 भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.
“डिग्री दस्तावेज नहीं, जिम्मेदारी का प्रतीक”:समारोह के दौरान राज्यपाल प्रो. घोष ने कहा कि, “यह संस्थान वर्षों से कपड़ा उद्योग के लिए कुशल इंजीनियर तैयार कर रहा है, जिन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम योगदान दिया है. डिग्री केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का प्रतीक है. विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा को राष्ट्र सेवा में परिवर्तित करना चाहिए. मैं युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे नई तकनीकों और नवाचारों को अपनाने के साथ-साथ अपने अंदर मानवीय मूल्यों को भी सशक्त बनाएं.”

















