दूल्हा हेलीकॉप्टर से लाया दुल्हनिया, गुरुग्राम से 5 लाख में की थी बुकिंग, देखने उमड़ी भीड़

SHARE

रोहतक : रोहतक के गांव सांघी निवासी एक शराब कारोबारी ने अपनी शादी में दुल्हन को लाने के लिए हवाई मार्ग को चुना, इसके लिए हैलीकॉप्टर की बुकिंग की है। बताया जा रहा है कि नवीन की कई शराब के ठेकों में हिस्सेदारी है और वह खेतीबाड़ी का भी काम करता है। उसने अपनी दुल्हन को गांव सीसर खास से लाने के लिए गुरुग्राम से प्राइवेट हैलीकॉप्टर 5 लाख में बुक किया था।

हैलीकॉप्टर में दूल्हा-दुल्हन के अलावा 6 अन्य व्यक्ति सवार होकर गांव की अनाज मंडी में हैलीकॉप्टर उतरा। सीसर खास के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में पहली बार किसी लड़की की हैलीकॉप्टर से विदाई हुई है।