पानीपत में महिला कांस्टेबल बनी फरिश्ता, समय रहते बचाई युवती की जान

SHARE

पानीपत : पानीपत जिले में महिला सिपाही फरिश्ता बनकर आई। यहां महिला सिपाही ने युवती को आत्महत्या करने से बचाया। बता दें कि जीआरपी की महिला कांस्टेबल अंजू बाला ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। तभी महिला कांस्टेबल ने युवती को पकड़ लिया।

इसके बाद महिला कांस्टेबल ने पहले युवती को शांत किया ओर फिर उससे पूछा कि ऐसा क्यों करने जा रही थी। सूचना के बाद परिजन थाने पहुंचे। युवती के पिता ने बताया कि एक व्यक्ति ने उनकी बेटी का योण शोषण किया था। जिसकी शिकायत मॉडल टॉउन थाने में की गई है। इसके बाद से ही उसकी बेटी परेशान रहने लगी जिसके चलते उसने यह उठाया होगा।