हरियाणा में 500 रुपये के विवाद में तीन की हत्या, पिता और भाई के अंतिम संस्कार पर सचिन का बड़ा ऐलान

SHARE

हरियाणा के रोहतक जिले के बलियाना गांव में एक दुखद और सिलसिलेवार घटनाक्रम सामने आया है। जानकारी के अनुसार परचून दुकान चलाने वाले जगबीर और उसके परिवार के साथ हुए विवाद ने गांव में बड़े खूनखराबे का स्वरूप ले लिया है।

मामला और गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार दुकान के मालिक जगबीर ने अपने ग्राहक सचिन (उर्फ सागर) से बकाया 500 रुपये वापस माँगे थे। पैसा मांगे जाने पर सचिन को यह नागवार लगा और उसी दिन सचिन ने अपने दो साथियों सुनारिया निवासी राहुल (उर्फ चेता) और एक नाबालिग के साथ मिलकर जगबीर की दुकान पर उसे गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बदला और दायरा बढ़ा हुआ संघर्ष

जगबीर की हत्या का बदला लेने की भावना परिवार और समर्थकों में पनप गई। करीब डेढ़ साल बाद, 7 नवंबर को जेल में बंद सचिन के पिता धर्मबीर और छोटा भाई दीपक की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह डबल मर्डर जगबीर की हत्या का सीधा बदला माना जा रहा है। CCTV फुटेज में देखा गया कि पांच युवक धर्मबीर के घर में दाखिल हुए; उन्होंने पहले दीपक को ढूंढा, पिता का नाम पूछा और नाम सुनते ही उसे गोली मार दी, फिर धर्मबीर को भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई और हालिया गिरफ्तारी

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों हिमांशु और सन्नी को खरखौदा से गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी 3 फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

जेल में बंधे सचिन का खुला ऐलान

पिता और भाई के अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस ने सचिन (सागर) को जेल से बेड़ियों में बाँधकर श्मशान घाट लाया। अंतिम संस्कार के दौरान सचिन ने श्मशान घाट पर पुलिस की मौजूदगी में जोर-जोर से घोषणा की कि वह जेल से बाहर आकर बदला लेगा और यह बदला ऐसा होगा कि पूरा गांव देखता रहेगा। इस नारे ने गांव और आसपास के इलाके में तनाव और गैंगवार की आशंका बढ़ा दी है।

सुरक्षा व्यवस्था और आगे की स्थिति

गांव में घटनाओं के बाद तनाव बना हुआ है। मृतक धर्मबीर के घर के बाहर तथा गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस आरोपियों के परिवारों से पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिये विशेष टीमें काम कर रही हैं।