भूपेंद्र हुड्डा का आरोप: धान खरीद में बड़ा घोटाला, मामले की हो जांच

SHARE

रोहतक  : धान की खरीद को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि लगभग 25 प्रतिशत फसल इस बार बरसात व बाढ़ की वजह से खत्म हो गई है, लेकिन पिछले साल की अपेक्षा 5 लाख मैट्रिक टन ज्यादा धान रिकॉर्ड में दर्ज हैं। अब यह धान कहां से आया यह जांच का विषय है। क्योंकि इसकी पेमेंट भी हो चुकी है तो कहीं ना कहीं यह हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला है। इस मामले की हाई लेवल पर जांच होनी चाहिए।

यही नहीं उन्होंने मौजूदा हरियाणा सरकार की खेल नीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस0 की सरकार में जो खेल नीति बनी थी वह बेहतर थी। हालांकि वह खेल नीति चालू है लेकिन उसमें मौजूदा सरकार ने कई बदलाव कर दिए हैं जो खिलाड़ियों के हित में नहीं है। भूपेंद्र हुड्डा ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा भी किया है।फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से मिलने वाले केमिकल राइफल और कारतूस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा बोले की प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है। इस मामले में बड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए और जो दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।