गुड़गांव : फरीदाबाद में हुई आतंकी साजिश के खुलासे के बाद अब गुड़गांव पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। गुड़गांव में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे मुख्यमंत्री हरियाणा ने भी पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा को निर्देश जारी किए हैं। वहीं, गुड़गांव पुलिस ने गुड़गांव में रह रहे किराएदारों की वैरिफिकेशन के कार्य को तेज कर दिया है। पुलिस की मानें तो हर संदिग्ध पर गुड़गांव पुलिस की पैनी नजर है। जवानों को सादी वर्दी में भी तैनात करते हुए हर एरिया में नजर रखने को कहा गया है ताकि किसी भी संदिग्ध के दिखाई देते ही उसकी जांच की जाए। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने यह भी साफ कर दिया कि किराएदारों की पुलिस वैरिफिकेशन कराने में अगर कोई मकान मालिक लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उधर, गुड़गांव पहुंचे मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी ने कहा कि फरीदाबाद में पकड़े गए डॉक्टर के मामले में पुलिस जांच कर रही है। इस मामले से जुड़े हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि फरीदाबाद में जम्मू कश्मीर पुलिस ने छापा मारकर बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक कश्मीरी डॉक्टर को गिरफ्तार किया जिसके कमरे से 300 किलो RDX, AK 47 और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए हैं।
बताया जा रहा कि 27 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के पोस्टर दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज में डॉ. अदील को पोस्टर चिपकाते हुए देखा गया। 6 नवंबर को, डॉ. अदील राठेर को आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड निवासी आरोपी डॉ अदील अहमद को सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को पुलिस ने जीएमसी अनंतनाग में छापा मारा और डॉ. अदील के लॉकर से एक AK-47 राइफल बरामद की। डॉ. अदील अक्टूबर 2024 तक जीएमसी अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद पुलिस ने इसी मामले में डॉ मुज़म्मिल को गिरफ्तार किया और जांच में उनकी भूमिका उजागर हुई। पुलिस ने अब फरीदाबाद में डॉ मुफ़ज़िल शकील के किराए के आवास पर भी छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार 300 किलो विस्फोटक और 2 AK-47 राइफलें बरामद की गई हैं। हालांकि वह गिरफ्तारी से बच रहा है।
फरीदाबाद पुलिस उपायुक्त सतेंद्र गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन पिछले 15 दिनों से जारी था। आरोपी के पास से एक कैंटॉप राइफल, दो मैगजीन, 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ जो लगभग 6 सूटकेसों में था। 20 टाइमर विद चार्जर था। आरोपी अल्फा यूनिवर्सिटी में फिजिशियन के पद पर कार्यरत था। उन्होंने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए सारी जानकारी नहीं दी जा सकती है, अभी इसमें आगे भी ऑपरेशन जारी है।

















