टोहाना : टोहाना के गांव लहरिया में एक अनोखी घटना देखने को मिली, जहां 25 फीट गहरे कुएं से एक सांप और कुत्ते के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने दोनों को कुई में देखने के बाद तुरंत पशु क्रूरता निवारण समिति, फतेहाबाद को सूचना दी। सूचना मिलते ही समिति के सदस्य नवजोत सिंह ढिल्लों और उनकी टीम के साथी मनजीत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
जब रेस्क्यू किया जा रहा था तो कुएं के ऊपर बजरी का भारी ढक्कन रखा हुआ था, जिसे हाथों से हटाना संभव नहीं था। टीम ने ट्रैक्टर की मदद से ढक्कन को सावधानीपूर्वक हटाया। जैसे ही कुई का मुंह खुला, ग्रामीण और बचाव दल यह देखकर दंग रह गए कि अंदर एक सांप और कुत्ते का बच्चा एक साथ बैठे थे और दोनों सुरक्षित थे।
नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान ऊपर से अचानक ईंटें और मिट्टी कुई में गिर गईं, जिससे कुछ समय के लिए दोनों जानवर नजरों से ओझल हो गए। बावजूद इसके, टीम ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार प्रयास करते रहे। आखिरकार नवजोत सिंह ढिल्लों की अगुवाई में दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नवजोत का कहा है कि ईंटे कुएं में गिरने के बाद भी सांप और कुत्ता का बचा सुरक्षित हैं।

















