पानीपत : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है। पानीपत जिले की विद्यानन्द कॉलोनी में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक का कमल बताया जा रहा है। उसका शव एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय़ा। पुलिस मृतक के साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक के पिता रोहताश ने बताया कि उनके तीन बेटे और एक बेटी है, जिसमें सबसे छोटा कमल सनौली रोड पर एक पत्थर के गोदाम में लोडिंग का काम करता था। मंगलवार को वह ड्यूटी पर गया था। वह ड्यूटी से वापस नहीं आया। उन्होंने उसकी इधर-उधर तलाश शुरु की। तलाश करते-करते उसका शव खाली प्लॉट में पड़ा मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

















