पानीपत : पानीपत के गांव उंटला के पास सफीदों से पानीपत जाते समय प्राइवेट बस पलट गई। बस में लगभग 30 से 35 यात्री सवार थे। हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई। हादसा सामने से आ रहे कैंटर के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ। हादसे मे लगभग 15 सवारियां घायल हो गई, जिन्हें पानीपत की नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस जींद जिले के सफीदों से पानीपत आ रही थी, जहां उंटला गांव के पास सामने से आ रही बाइक बचाने के लिए पीछे से आ रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक लगा दी। कैंटर के अचानक ब्रेक लगाने से सामने से आ रही बस का नियंत्रण खराब हो गया, जिससे वह नीचे खेतों में जाकर पलट गई। बस में बैठी लगभग 35 सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई। तुरंत ग्रामीणों ने बस में सभी फसी सवारियों को बाहर निकाला। इस हादसे में लगभग 15 सवारियां घायल हुई है। सभी घायलों को पानीपत के निजी अस्पताल में एंबुलेंस की मदद से लाया गया जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
बता दें कि आसींद रोड पर आए दिन इस तरह से हाथ से देखने को मिलते हैं, क्योंकि सड़क की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। सड़क में जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिसकी वजह से रोजाना हादसे होते है। पंचायत मंत्री ने कृष्ण लाल पंवार ने दावा किया था जल्द सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा।

















