दुकान बंद कर आधा घंटे पहले घर निकला था, रास्ते में मिली ऐसी खबर कि उड़े होश

SHARE

अंबाला  : अंबाला कैंट के महेश नगर थाना क्षेत्र में स्थित सेनेटरी का सामान बेचने वाली जे एंड संस की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से सेनेटरी का सारा सामान जलकर राख हो गया! पड़ोसियों द्वारा सूचना दिए जाने पर आधा घंटा पहले दुकान बंद करके गए दुकान मालिक मौके पर पहुंचे तथा पुलिस की डायल 112  फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई।

दुकान के मालिक ने बताया कि करीब आधा घंटा पहले ही अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे कि रास्ते में सूचना मिलने पर वह घबरा कर अपने भाई के साथ दुकान पर वापिस पहुंचे! जहां फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक का कहना है कि इससे उनके लाखों का नुकसान हो गया है और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया।

सूचना मिलते ही महेश नगर थाना पुलिस दलबल सहित करधान रोड स्थित गार्गी गैस के सामने घटनास्थल पर पहुंची जहां एक सेनेटरी की दुकान में आग लगी हुई थी। महेश नगर थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया कि वाहन मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है । आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन इसमें कोई जाने नुकसान नहीं हुआ है। कितना नुकसान हुआ है इस बारे में दुकान मालिक की बता सकते हैं।