नशा तस्करी का बड़ा पर्दाफाश: चंडीगढ़ पुलिस ने पांच आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपये और कोकीन बरामद

SHARE

चंडीगढ़ः हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में नशा तस्करी के खिलाफ सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 523 ग्राम कोकीन, लाखों का नकद और सोने का आभूषण बरामद हुआ है. पुलिस की ओर से सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

दिल्ली और हरियाणा के हैं सभी आरोपीः पुलिस की ओर से दी जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान मलोया निवासी सलमान उर्फ मुन्ना, सेक्टर 25 निवासी अनूप, सेक्टर 38 डी निवासी सुनील और दिल्ली निवासी बंटी के रूप में हुई है. वहीं पांचवें आरोपी डाडू माजरा का रहने वाला सोनू है.

मुख्य सरगना जीरकपुर से गिरफ्तार: पुलिस की ओर से की गई जांच में पाया गया कि यह गैंग चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली के साथ-साथ दिल्ली में भी नशे सप्लाई करता था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस गिरोह के सदस्य ट्राई सिटी में हाल में सक्रिय हुए थे. गुप्त जानकारी मिलने के बाद इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही इस गिरोह के मुख्य सदस्य को जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि बंटी पूरे गिरोह को गाइड करता था,वह रूट और रकम सहित अन्य सभी जानकारी अपने पास रखता था. हाल ही में उनकी ओर से एक बड़े स्तर पर कोकीन दिल्ली से लाकर ट्राई सिटी में सप्लाई की गई थी.

गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की होगी गिरफ्तारीः चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बंटी का नेटवर्क दिल्ली के साथ-साथ पंजाब के कई इलाकों में से था. जिसे लेकर जांच की जा रही है. जल्दी इस गिरोह से जुड़े और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.