चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने 14 नवम्बर को विशेष राज्यव्यापी अभियान ‘ आप्रेशन ट्रैकडाउन’ के दौरान विभिन्न अपराधों में शामिल 257 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान के तहत दर्ज किए गए गंभीर मामलों में 76 कुख्यात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने अन्य वांछित मामलों में भी 181 अन्य गिरफ्तारियां की, जिससे एक ही दिन में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 257 पहुंच गई। इस आप्रेशन के दौरान हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और अवैध हथियार जैसे गंभीर अपराधों के 42 मामले दर्ज किए गए, जिनमें तकरीबन 62 अपराधियों को जेल भेजा गया। जहां हत्या के 9 मामलों में 23 गिरफ्तारियां की गईं, वहीं हत्या के प्रयास के 13 मामलों में 16 गिरफ्तारियां हुई।
इसके अतिरिक्त आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार) के 14 मामलों में 15 अपराधियों को काबू किया गया। इसी दिशा में काम करते हुए अपराधियों पर नकेल कसने के लिए 13 अभियुक्तों की हिस्ट्री शीट खोली गई है। अब इन अपराधियों पर पुलिस की निरंतर और कड़ी निगरानी बनी रहेगी। इस आप्रेशन के दौरान अब तक कुल 131 अपराधियों की प्रदेश पुलिस द्वारा हिस्ट्री शीट खोली जा चुकी है।
10-दिवसीय सफलता का लेखा-जोखा : आप्रेशन ट्रैकडाऊन ने तोड़े अपराधियों के हौसले पिछले 10 दिन के इस व्यापक और निर्णाय क अभियान की समग्र सफलता का आंकलन करें तो हरियाणा पुलिस ने अब तक 514 कुख्यात और दुदाँत अपराधियों को विशेष रूप से चिन्हित कर जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया है। इस दौरान पुलिस टीमों ने विभिन्न अपराधों में वांछित 2346 अन्य अपराधियों को भी सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है। इन लगातार सफलताओ के परिणामस्वरूप आप्रेशन ट्रैकडाउन के तहत पिछले 10 दिनों में कुल 2860 अपराधी कानून के शिकंजे में आ चुके हैं और वे सभी अपने अपराधों की वैधानिक सजा भुगतने की प्रक्रिया में हैं।
भिवानी पुलिस ने धर दबोचा 5000 रुपए का ईनामी हत्या का भगौड़ा
आप्रेशन ट्रैकडाउन के तहत सी. आई.ए. स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने फरार चल रहे एक ईनार्म अपराधी को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोप जवीन पुत्र संजय निवासी चरखी दादरी, हत्या जैसे संगीन अपराध में वांछित था और उसकी गिरफ्तार पर 5000 रुपए का ईनाम घोषित था। सी.आई.ए. स्टाफ प्रथम के सहायक उप-निरीक्षक कृष्ण कुमार ने 14 नवम्बर को ‘आप्रेशन ट्रैकडाउन के दौरान आरोपी नवीन को तोशाम बाईपास भिवान से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी क न्यायालय में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किय है, ताकि घटना के षड्यंत्र और इसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा सके पुलिस टीम ने आरोपी को व्यायालय में पेश कर देन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है। जानकार के अनुसार आरोपी नवीन खेती-बाड़ी का काम करत है। पुलिस का कहना है कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी, ताकि केस में और तथ्यों का खुलासा हो सके।

















