गन्नौर: गौशाला में भीषण आग, खेतों की सैकड़ों एकड़ पराली भी खाक

SHARE

गन्नौर  : गन्नौर के गांव शाहपुर तगा स्थित गौशाला में रविवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के खेतों में रखी सैकड़ों एकड़ पराली देखते ही देखते जलकर राख हो गई। पूरे क्षेत्र में धुआं फैलने से वातावरण धुंधला हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि गौशाला के सभी पशु सुरक्षित रहे।

गौशाला में आग लगने के बाद भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक सोमवार को शाहपुर गौशाला पहुँचे और सिथति का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला में आग लगने से हुए नुकसान पर दु:ख व्यक्त किया और समिति के प्रधान से बातचीत की ओर सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने लाखों रुपये की आर्थिक साहयता की ओर सरकार से भी आर्थिक सहायता करने की बात कही। गौशाला के प्रधान ने  बताया कि शार्ट शर्किट से आग लगी और आग लगने से करीब सैकड़ों एकड़ पराली जलकर राख हो गई। साथ ही तुड़ा भी जलकर राख हो गया।