इस जिले को मिलेगी नई सब्जी मंडी, 11 एकड़ जमीन पर तेज़ी से शुरू हुआ काम

SHARE

कैथल : हरियाणा के कैथल जिले में अनाज मंडी के पास नई सब्जी मंडी बनाई जाएगी। यह सब्जी मंडी 11 एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी। छह एकड़ जमीन के लिए पहले चरण के टेंडर जारी हो चुके हैं और मिट्टी भराई का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस मंडी में कुल 48 दुकानें बनाई जाएंगी।

बताया जा रहा है कि नई सब्जी मंडी परिसर में काम चल रहा है। इसमें एक कवर शेड, दो प्लेटफार्म, अंदर की सड़कों का काम हो रहा है। अगले साल तक यह काम पूरा हो जाएगा। अतिरिक्त अनाज मंडी के साथ लगती जगह में यह सब्जी मंडी बन रही है। इसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

वहीं कैथल मार्केटिंग बोर्ड कार्यकारी अभियंता सतपाल ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी शहर के बीचो-बीच है, जो भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में है। यहां जाम की स्थिति रहती है। सब्जी मंडी को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा।