पानीपत फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, काम कर रहे मजदूरों में मचा हड़कंप

SHARE

पानीपत  : पानीपत के चौटाला रोड स्थित फैक्ट्री में आज सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। फैक्ट्री में बाथमेट और कारपेट बनाने का काम किया जाता था। दमकल की दर्जनों गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है तथा आग लगातार भीषण रूप लेती जा रही है।

फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर शिव नारायण ने बताया कि फैक्ट्री में काम चल रहा था। अचानक बल्ब के होल्डर से शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी तैयार माल पर गिरी, जिस कारण आग लग गई। आग देखते ही देखते बड़ा रूप ले गई। मजदूरों ने मामले की सूचना फैक्ट्री मालिक नरेश मित्तल को दी। उनहोंने दमकल विभाग को सूचित किया और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई। जहां आग लगी वहां फैक्ट्री में उस समय 10 मजदूर काम कर रहे थे। आग बढ़ता देख सभी मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

फायरमैन अमित पुरी ने बताया कि फाइबर की आग है जिसको काबू करने के लिए बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आग पर काबू पाने के लिए 7 से 8 घंटे लग सकते हैं। आसपास के जिले रोहतक, पानीपत, सोनीपत, करनाल और थर्मल पावर स्टेशन, रिफाइनरी से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है, जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई, परंतु फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई।