रोहतक में खौफनाक ऑनर किलिंग: विवाहिता की हत्या, बचाने पहुँचा देवर भी घायल

SHARE

रोहतक : रोहतक में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कहनी गांव में गोलियां मारकर विवाहिता को मौत के घाट उतारा गया। मृतका का देवर साहिल बचाने आगे आया तो उसे भी गोली मार दी गई। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। साहिल को पीजीआई ट्रामा सेंटर में दाखिल करवाया गया है।

बता दें कि यह वारदात देर रात हुई। वारदात के समय घर पर मृतका का पति सूरज नहीं था। गांव के ही युवक से सपना के प्रेम विवाह से परिवार नाराज था। अब इस वारदात को नाराजगी के चलते अंजाम दिया गया है या फिर कोई ओर कारण है। इसका पता तो पुलिस छानबीन के बाद ही बता पाएगी। फिलहाल रोहतक पुलिस ने गांव कहनी में पहुंचकर छानबीन कर दी है।