दीपेंद्र हुड्डा का बयान: ‘BJP सरकार किसान-मजदूर विरोधी, हकों की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरेंगे’

SHARE

नारनौंद : सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज नारनौंद में रणदीप लोहान की माता और चाचा के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसान मजदूर विरोधी पार्टी है। हम लोगों के हकों की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरकर उनको न्याय दिलाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है। हर वर्ग भाजपा से तंग आ चुका है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। जिनका आज तक भी मुआवजा नहीं दिया गया है। वहीं गरीब लोगों को किसी भी योजना का आर्थिक लाभ नहीं दिया जा रहा।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के 15 लाख गरीब लोगों के पीले राशन कार्ड काट दिए गए हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है। आए दिन लोगों को फिरौती मांगने की सरेआम धमकियां मिल रही हैं। भाजपा ने लोगों को झूठे सपने दिखाकर अपने जंजाल में फंसा कर वोट लूटने का काम किया है। अब प्रदेश की जनता के सामने सारी पिक्चर आ चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार वोट की नहीं चोरी की सरकार है। कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ एकजुट होकर लोगों के हकों की लड़ाई लड़ने का काम कर रही है।