ACB की कार्रवाई: सिंचाई विभाग का ड्राइवर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

SHARE

पंचकूला : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) पंचकूला ने बुधवार शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग के ड्राइवर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सेक्टर-5 की पार्किंग में ACB इंस्पेक्टर के नेतृत्व में की गई। आरोपी की पहचान विजय के रूप में हुई है, जो विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का ड्राइवर बताया जा रहा है।

मामले की शुरुआत कैथल निवासी राहुल की शिकायत से हुई। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी बुआ की जमीन जींद जिले के गांव घघड़िया में स्थित है, जहां आउटलेट शिफ्टिंग का कार्य जून से लंबित था। इस प्रक्रिया के लिए विभागीय अनुमति लेनी जरूरी थी। आरोप है कि इसी अनुमति के बदले ड्राइवर विजय ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

शिकायत मिलने पर एसीबी टीम ने मामले का सत्यापन किया और ट्रैप की योजना बनाई। बुधवार शाम शिकायतकर्ता को पैसे देने के लिए बुलाया गया, जहाँ पहले से तैनात टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग ऑफिसर सुनील जाखड़ भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद थे।