हरियाणा : हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए दुबई में नौकरी का सुनहरा मौका मिला है। अभ्यर्थी दुबई में 300 फूड डिलीवरी राइडर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी हरियाणा काैशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के माध्यम से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जालंधरा स्किल डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन के माध्यम से दुबई में नाैकरी करने का माैका मिलेगा। जो अभ्यर्थी 10वीं पास हैं उन्हें आवेदन का माैका मिलेगा।
केवल पुरुष ही कर सकते हैं आवेदन
बताया जा रहा है कि आवेदन केवल पुरुष ही कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को नाैकरी मिलने की स्थिति में भारतीय रुपयों के अनुसार प्रतिमाह 72000 से 108000 रुपये वेतन मिलेगा। नाैकरी के लिए दो वर्ष का करार होगा। फूड डिलीवरी राइडर को दोपहर का भोजन, राशन आदि की डिलीवरी का कार्य साैंपा जाएगा।
आवेदन करने वालों के लिए प्रमुख शर्तें—-
- शरीर पर किसी भी प्रकार का टैटू नहीं होना चाहिए।
- क्लीन शेव हो, पगड़ी पहनने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
- भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस (चिप वाला) हो और बाद में उन्हें यूएई का लाइसेंस लेना होगा।
- जिन अभ्यर्थियों को नाैकरी मिलेगी उन्हें गियर वाली बाइक लेना अनिवार्य होगा।
- इसके अलावा भारतीय पासपोर्ट, दोपहिया वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस, शिक्षा प्रमाण-पत्र, मेडिकल फिटनेस भी देना होगा।
- रक्त परीक्षण (एचसीवी, एचआईवी, वीडीआरएल), नेत्र परीक्षण (रंग अंधापन), छाती का एक्सरे जिसमें टीबी का पता लगाने के लिए कराना होगा।

















