फरीदाबाद : नेशनल हाईवे से गांव के रास्ते कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे जाना अब आसान हो जाएगा। रेलवे की ओर से प्याला फाटक के ऊपर फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। लंबे समय से लोग इस फाटक पर जाम और बंद फाटक की वजह से यहां फंसे रहते हैं। आए दिन हादसे भी होते रहते हैं।
अगले साल बनकर होगा तैयार
बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर बनने के बाद न सिर्फ ट्रैफिक सुगम होगा बल्कि आसपास के करीब 50 गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह फ्लाईओवर करीब 35 करोड़ रुपए की लागत से जून-जुलाई 2026 तक तैयार होगा। अभी तक तो लगभग 30 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। यह प्रोजेक्ट दिसंबर 2024 में शुरू हुआ था।
इस फ्लाईओवर के बनने से जाम से मिलेगा छुटकारा
इस फ्लाईओवर के बनने से प्याला, डीग और सागरपुर जैसे गांव सीधे तौर पर इससे जुड़ जाएंगे और आगे जाकर यह रास्ता हाईवे से मिलता हुआ वाहनों को बिना रुकावट आगे बढ़ने देगा। कई बार जल्दबाजी में लोग ट्रैक पार करना शुरू कर देते थे जिससे हादसा होने का खतरा बढ़ जाता था। अब फ्लाईओवर तैयार होने के बाद न तो जाम लगेगा और न ही किसी को खतरा उठाकर ट्रैक पार करना पड़ेगा।

















