शुभम, कुख्यात शॉर्प शूटर और पिता-पुत्र हत्या का मुख्य आरोपी, सोनीपत मुठभेड़ में मारा गया

SHARE

सोनीपत  : सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 और सीआईए-1 के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में कुख्यात शार्प शूटर शुभम ढेर हो गया। यह शूटर सोनीपत के खरखोदा में 24 अक्तुबर को गोपालपुर के रहने पिता पुत्र की हत्या का मामले में वांछित था।

पिता-पुत्र की हत्या की जांच कर रही एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 और सीआईए-1 के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 और सीआईए-1 के साथ शुभम और उसके साथी की कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर मुठभेड़ हो गई। शुभम और उसके साथियों ने गोपालपुर के रहने वाले धर्मवीर और मोहित को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा था।

गैंगस्टर शुभम का साथी बाइक सहित फरार बताया जा रहा है। सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे। शुभम का खानपुर पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शुभम पर दर्जनभर के करीब संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप था।