रिश्तों में जमीनी विवाद बना जानलेवा, पोते ने दादा को खेत में मारकर मौत के घाट उतारा

SHARE

रोहतक : रोहतक जिले के गांव ईस्माइला में जमीनी विवाद के चलते रिश्तों का कत्ल किया गया। पोते ने अपने दादा की खेतों में ले जाकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

मृतक की पहचान सतबीर के रूप में हुई, जिसकी उसके पोते कपिल ने खेत में ले जाकर सिर पर वार करके हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि हत्या का कारण जमीनी विवाद है। 25-30 गज जमीन को लेकर पिता-पुत्र का विवाद चल रहा था। इसी के चलते पोते ने दादा के सिर पर लोहे की रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।